Loading...

 

Posted - Feb 24, 2025

IND vs PAK: पूरी दुनिया कह रही थी वह फॉर्म में नहीं हैं विराट को लेकर रिजवान के बयान पर आ जाएगी हंसी|

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया। साथ ही उन्होंने विराट कोहली की तारीफ भी की है। विराट ने रविवार को वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा और 100 रन बनाकर नाबाद रहे। यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका चौथा शतक था। रिजवान ने विराट कोहली को भारत की जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा,वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं> पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए। उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके। भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है।